एलईडी बल्बों के उपयोग से करोड़ों की धनराशि का हो सकता है लाभः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 07:23 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरूवार को ओएनजीसी आॅडिटोरियम में उरेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में एलईडी बल्ब वितरण हेतु महिला स्वयं सहायता समूह की भागीदारी कराए जाने के लिए उजाला मित्र योजना का शुभारंभ भी किया गया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर उरेडा द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा ऊर्जा संरक्षण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड एलईडी बल्बों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें लगभग 175 करोड़ रूपए की ऊर्जा बचत का अनुमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि राज्य के सभी परिवार एलईडी बल्बों का उपयोग करें तो कई सौ करोड़ रूपए की ऊर्जा की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का प्रयोग लोगों की शिक्षा-स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाओं पर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त गरीबों को निःशुल्क बिजली देने पर भी विचार किया जा सकता है।