पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अल्मोड़ा में लाखों के गांजे के साथ उत्तर प्रदेश का तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 05:13 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को भतरौजखान के थाना प्रभारी अनीश अहमद की अगुवाई में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने मोहान में स्वीफ्ट कार को रोका और उसकी जांच की तो उसमें से 4 कट्टे बरामद हुए जिनमें 55.440 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था। अनीश अहमद ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार पत्र दयानंद शर्मा निवासी अनीसानंगली, पोस्ट महमूदपुर, थाना स्योहारा, बिजनौर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भतरौजखान थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद गांजे को कम दाम पहाड़ी क्षेत्रों से खरीद कर बिजनौर ले जा रहा था और मोटा मुनाफा कमाना चाहता था। बरामद गांजे की कीमत 2,21,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी सील कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static