उत्तराखंड और मॉरीशस पर्यटन विभाग के बीच जल्द होगा MoU, आसान होगी चारधाम यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 05:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड और मॉरीशस पर्यटन विभाग के बीच जल्द ही पर्यटन गतिविधियों को लेकर एमओयू साइन करने जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच होने वाले इस एमओयू के बाद मॉरीशस के लोग आसानी से चारधाम यात्रा कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और माॅरीशस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन के बीच पर्यटन से जुड़े कई महत्पूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि बातचीत पूरी तरह से सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा कि मॉरीशस में चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार होगा, जिसका लाभ उत्तराखंड को मिलेगा।

बता दें कि हाल ही में मॉरीशस के उच्चायुक्त सहित 80 यात्रियों के दल ने चारधाम यात्रा करने के साथ ही गंगा आरती भी की थी। इसके साथ ही सितंबर महीने में भी मॉरीशस के 200 लोगों के चारधाम यात्रा पर आने की संभावना है।

Nitika