उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 08:21 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई और पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। छह में से दो नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जबकि एक-एक उत्तराखंड क्रांति दल, कांग्रेस, बसपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रत्याशियों ने जमा किए।

विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की संभावना है। नामांकन पत्रों के भरने की प्रक्रिया 28 जनवरी तक जारी रहेगी जबकि अगले दिन 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 8237913 हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static