विपक्ष के बहिर्गमन के बीच उत्तराखंड विधानसभा ने 65,500 करोड़ का पारित किया वार्षिक बजट

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 02:13 PM (IST)

 

देहरादूनः ‘अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना को लेकर विपक्ष के बहिर्गमन के बीच उत्तराखंड विधानसभा ने 2022-23 के लिए 65,500 करोड़ रुपये से अधिक का राज्य का वार्षिक बजट शुक्रवार को पारित किया।

राज्य में लंबे समय तक और अनिर्धारित बिजली कटौती पर बहस खत्म होते ही सदन में शोर-शराबा शुरू हो गया और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की और ‘अग्निपथ' योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर देगी क्योंकि उन्हें चार साल बाद बेरोजगार कर दिया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने पूर्व निर्धारित बजट को पारित किया, जबकि विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने खड़े रहे। जिस समय बजट पारित हो रहा था उसी दौरान कांग्रेस सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static