केंद्र की उपलब्धियों को उत्तराखंड BJP घर-घर तक पहुंचाएगीः प्रदेश अध्यक्ष

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 05:59 PM (IST)

 

नैनीतालः केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर उत्तराखंड सरकार केन्द्र की उपलब्धियों को गिनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है और एक माह तक इसका आयोजन करेगी।

जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण देश में माहौल बेहद चुनौतीभरा है। इसी बीच मोदी सरकार ने आज अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सरकार ने इस अवधि में बेहद कठिन एवं ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम दिया है।
भगत ने कहा कि पार्टी केन्द्र सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार प्रदेशस्तर से बूथ तक और बूथ से लेकर जनता तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाएगी। इसके लिए पार्टी ने प्रदेशस्तर पर पांच पदाधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static