आज से शुरू हुआ उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 05:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। बता दें कि, अल्मोड़ा जिले में मूल्यांकन के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जीआईसी अल्मोड़ा, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत और जीआईसी भिकियासैंण को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जीआईसी अल्मोड़ा में 78 हजार, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में 35 हजार और जीआईसी भिकियासैंण में 62 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

भिकियासैंण में केवल हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि अल्मोड़ा व रानीखेत को मिश्रित मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। सुबह परीक्षकों के प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन कार्य की शुरूआत की गई। मूल्यांकन कार्य 15 दिनों तक चलेगा।

Deepika Rajput