आज से शुरू उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं, राज्य में बने 1317 परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 01:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आज से बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हो गई है। आज बारहवीं का पहला पेपर था। इसके साथ ही दसवीं के पेपर 2 मार्च से शुरू होंगे। वहीं परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंंग से संपन्न करवाने के लिए लेकर बोर्ड प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते सभी जिलों के कंट्रोल रूमों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। वहीं बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1317 केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 149950 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 76902 छात्र और 73048 छात्राएं शामिल होंगी। इसके साथ ही इंटर की परीक्षा में 124867 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 61279 छात्र और 63588 छात्राएं शामिल हैं।

Nitika