उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का परिणाम, जानिए किन छात्र-छात्राओं ने किया टॉप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 01:42 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। गौरव सकलानी ने दसवीं और ब्यूटी वत्सल ने बारहवीं में टॉप किया है।

इन छात्र-छात्राओं ने किया टॉप
इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है। साथ ही दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं। तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।

एनआईसी की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
वहीं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले 1 माह से खराब है। इसी के चलते रिजल्ट को वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है। परीक्षा परिणाम एनआईसी की वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है।

2 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा
बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static