UK Board Results: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित, 10वीं में 93.09 % और 12वीं में 99.56 % छात्र पास

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 12:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इन कक्षाओं परिणाम घोषित किए हैं। इस साल 10वीं में 93.09 फीसदी और 12वीं में 99.56 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

दरअसल, इस बार आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट के लिए 50:40:10 का फार्मूला तय किया था। यानि कि 10वीं के रिजल्ट के लिए 9वीं कक्षा के अंकों को 75 फीसदी और दसवीं के अर्धवार्षिक और आंतरिक मूल्यांकन में प्रदर्शन को 25 फीसदी वेटेज दिया गया है। वहीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 50:40:10 फार्मूला के आधार पर तय किया गया है। जिसके मुताबिक, छात्रों के दसवीं के प्रदर्शन को 50 फीसदी वेटेज, 11वीं में प्राप्त अंकों को 40 फीसदी वेटेज और 12वीं के प्रदर्शन को 10 फीसदी वेटेज दिया गया है।

बता दें कि इस साल दसवीं परीक्षा के लिए 1.48 लाख और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 1.24 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों से जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट-
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर UK Board Result 2021 Class 10, 12 के लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अब अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।
-आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static