उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने देहरादून में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का लिया निर्णय

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:00 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को देहरादून में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।

एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने यह तय किया कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चकराता और कालसी के पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देहरादून जिले, हरिद्वार जिले और नैनीताल नगर पालिका व हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कक्षा एक से 12 तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि इन फैसलों को किस तारीख से लागू किया जाएगा, उनियान ने कहा कि निर्णय ले लिए गए हैं और आदेश जारी होने के तत्काल बाद इन्हें लागू माना जाएगा।

प्रदेश मंत्रिमंडल ने पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र गैरसैंण को मंडल बनाने के निर्णय को स्थगित करने का भी फैसला किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static