उत्तराखंड में किसानों को दिया जाएगा ब्याज मुक्त 5 लाख का ऋणः धन सिंह रावत

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 04:22 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत किसानों के हित में व्यापक कदम उठाने जा रहे हैं। सरकार राज्य में किसानों को 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करवाएगी। 

राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को सहकारी बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह योजना सारे राज्य में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता को हर किसान के द्वार तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य के सहकारी बैंकों में मौजूद 25 लाख खाताधारकों के लिए यह लक्ष्य तय किया गया है। किसानों और उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए अगले 10 दिन में राज्य में सभी जिलों में मोबाइल एटीएम काम करने शुरू कर देगा। सभी सहकारी बैकों को मोबाइल एटीएम से लैस किया जाएगा। खास बात यह है कि इन एटीएम से लेन देन बिल्कुल निशुल्क होगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों में एक हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरू कर दी जाएगी। राज्य में किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static