राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड को फिल्म निर्माण के वास्ते सबसे अनुकूल राज्य के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा करते हुए जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैन ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि साल 2018 के लिए फिल्म निर्माण क्षेत्र में सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार उत्तराखंड को दिया गया है। राज्य में फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म निर्माण की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। फिल्मांकन के लिए वातावरण बनाने की कोशिश की गई है, जिससे फिल्म निर्माण का काम आसान हुआ है। इसके साथ ही कौशल विकास को बढ़ावा दिया गया और प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास हुआ है।

जूरी के अध्यक्ष ने कहा कि वहां बंद पड़े सिनेमा हॉल को दोबारा खोलने का माहौल तैयार हुआ है। इसके साथ ही फिल्म विकास निधि का गठन किया गया, फिल्मांकन का उचित माहौल तैयार किया गया और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का गठन किया गया जिससे फिल्म निर्माताओं को अपने काम में आसानी हुई है।

 

Nitika