पिथौरागढ़ में दो मिनी स्टेडियमों के निर्माण को उत्तराखंड सरकार ने दी हरी झंडी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 06:12 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पिथौरागढ़ जिले के मड़मानले और डीडीहाट में दो मिनी स्टेडियम के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मड़मानले में मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिये 38 लाख जबकि डीडीहाट मिनी स्टेडियम के लिये 33.98 लाख रूपये की धनराशि कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल संस्थान विकास एवं निर्माण निगम को जारी की गयी है।

इन स्टेडियमों के निर्माण के संदर्भ में शासन की ओर से युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के निदेशक को विगत 28 सितम्बर और 10 सितम्बर को पत्र लिखे गये थे जिनमें मिनी स्टेडियम के निर्माण के संदर्भ में मुख्यमंत्री की घोषणा का जिक्र किया गया था। इसके बाद शासन की ओर से धनराशि जारी कर दी गयी है। इन स्टेडियमों का निर्माण क्रमश: 95.23 लाख और 70.85 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेडियमों के निर्माण से क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवा इसका लाभ उठा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static