उत्तराखंड सरकार का एचपी के साथ MOU, ई-हेल्थ सेंटर की होगी शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:53 PM (IST)

देहरादून( कुलदीप रावत): मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को उत्तराखण्ड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सा उपचार को टेली मेडिसन के द्वारा पहुंचाने हेतु ई-हेल्थ सेंटर की शुरूआत करने पर चर्चा की गई है।

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा देश की प्रमुख आईटी कम्पनी एचपी के साथ एमओयू साइन किया गया।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि एचपी कम्पनी उत्तराखण्ड के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेली मेडिसिन सेवाएं प्रदान करेगी। जिसमें लोगों के 65 प्रकार के मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे और उनका तुरंत रिजल्ट मिल सकेगा। इसके अलावा इन हेल्थ सेंटर पर पैथोलाॅजी उपकरण और आईटी उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।

बता दें कि कम्पनी द्वारा कॉरपोरेट सोशियल रेस्पॉन्सिबिलिटी के अन्तर्गत उत्तराखण्ड में टेली मेडिसन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सा उपचार सेवाओं के संचालन हेतु यह पहल की गई है। कम्पनी द्वारा इसके लिए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी स्टूडियो स्थापित किया जाएगा।