कोरोनाः श्रावण में उत्तराखंड सरकार राज्यों में गंगा जल भेजने को तैयार

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 05:55 PM (IST)

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर सामाजिक दूरी के कारण प्रतिबंधित की गई कांवड़ यात्रा के स्थान पर शिव भक्तों को उनके घर के पास ही गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार तत्पर है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से पीतल के बड़े कलशों में हर की पौड़ी से गंगा जल भरकर संबंधित प्रदेशों को उपलब्ध कराया जाएगा।

शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गुरूवार को संवाददाताओं को बताया कि श्रावण माह में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को कोविड-19 के दृष्टिगत स्थगित किया जा रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों से मुख्यमंत्री की वार्ता हुई है। सभी ने वर्तमान संकट को ध्यान में रखते हुए इसके लिए सहमति जतायी है।

कौशिक ने बताया कि कांवड़ के दृष्टिगत पड़ोसी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों एवं मंत्रिगणों के माध्यम से उनके प्रदेशों को गंगाजल उपलब्ध कराने का अभिनव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

Edited By

Diksha kanojia