Pulwama Attack: उत्तराखंड सरकार शहीद जवानों के परिजनों को देगी 25-25 लाख का मुआवजा

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 02:13 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त सरकार ने ऐलान किया है कि शहीद जवानों के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए कई एसोसिएशन भी आगे आए हैं। आईएएस एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा से जुड़े आईएएस अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों को देने का निर्णय लिया है। एक दिन के वेतन से जो भी राशि जमा होगी, उसे सीआरपीएफ के दिल्ली मुख्यालय को भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि पुलवामा के अवंतीपुरा हाइवे पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले को लेकर देश के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ रोष भरा हुआ है।

prachi