पिथौरागढ़ के आपदा पीड़ितों का पुनर्वास करेगी उत्तराखंड सरकार: CM रावत

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 11:46 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करेगी। दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे रावत आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। राहत शिविरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और उनकी हरंसभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने के बाद यह कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले पुनर्वास व विस्थापन को लेकर कोई नीति नहीं थी और अब सरकार ने इसके लिए एक नीति तैयार की है। पिछले दो वर्षों में सरकार की ओर से 350 परिवारों का विस्थापन का कार्य किया गया है।

रावत ने कहा कि आपदाग्रस्त व्यक्ति को रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने आपदा पीड़ित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। आपदा पीड़ितों को मानक से अधिक मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। रावत ने इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएंभी की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static