उत्‍तराखंड में छह और जमाती कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 22

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:19 PM (IST)

देहरादूनः उत्‍तराखंड में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमितों में पांच जमाती नैनीताल और एक हरिद्वार जिले का है। हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। रुड़की के आइसोलेशन वार्ड में रखे रुड़की के पनियाला गांव निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि युवक राजस्थान के अलवर में जमात पर गया हुआ था। 31 मार्च को वह रुड़की वापस लौटा और उसी दिन युवक को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।

बता दें कि निजामुद्दीन में शामिल होने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं शनिवार को पॉजिटिव पाए गए छह लोग भी तब्लीगी जमात से वापस लौटे हैं। तब्लीगी जमात के लोग दिल्ली से हरिद्वार उधमसिंह नगर और देहरादून में बड़ी तादात में आए है।

Nitika