उत्तराखंड विधि आयोग ने चारधाम यात्रियों सम्बन्धी सुविधाओं पर की चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 10:53 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य विधि आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश राजेश टंडन (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में बुधवार को चारधाम यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाने विषय पर बैठक आयोजित की गई।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा परिसर में बुधवार को हुई इस बैठक में चारधाम यात्रा को अधिक सुविधायुक्त बनाए जाने के लिए कानून बनाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए टंडन कहा गया कि यात्रियों की आवासीय असुविधा दूर करने के लिए सरकार को शेल्टर होम बनाने चाहिए। यात्रियों के बुकिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की जाए।

वहीं चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने राज्य विधि आयोग को चारधाम विकास परिषद से सम्बन्धित कानून का प्रारूप देकर शीघ्र बैठक बुलाकर विधिक राय प्रस्तुत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चारधाम विकास परिषद की एक समिति बनाई जाएगी। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि यह प्रारूप श्राइन अधिनियम के अनुरूप तैयार किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static