उत्तराखंड में हो सकती है भारी बारिश, हरिद्वार में अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 04:54 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 3 दिनों के लिए बारिश हो सकती है। इसके  साथ-साथ हरिद्वार में भी अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले भी शुक्रवार को बारिश के कारण सड़कों पर काफी पानी भर गया। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए हरिद्वार जिले में अलर्ट जारी किया है। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। अगले 3 दिनों तक भी आसमान में भी घने बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है। इससे पहले भी पिछले कई दिनों से भारी बारिश होने के कारण काफी नुकसान हो चुका है।  भारी बारिश होने के कारण गांव में कोहराम मच गया। 

बता दें कि शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूर्व सैनिक की मौत हो गई। इससे पहले भी मंगलवार को गौशाला में आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई थी। 

Nitika