स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए विधायकों के साथ की मंत्रणा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 05:11 PM (IST)

 

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने तथा कोविड की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए स्थानीय विधायकों के साथ मंत्रणा की गई।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को मेडिकल कॉलेज सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा गया। यह बात राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कालेज के सभागार में जनपद देहरादून की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद किया जाय। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिला प्रशासन तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी प्रत्येक माह जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं वैक्सीनेशन कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।

वहीं बैठक में स्थानीय विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक सुझाव रखे, जिस पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अधिकतर विधायकों ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उच्चीकरण तथा पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग रखी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static