उत्तराखंड पुलिस के 8 जवानों ने माउंट एवरेस्ट फतह कर बनाया रिकार्ड, सीएम ने दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 12:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के 15 सदस्यीय दल के 11 सदस्यों के दूसरे ग्रुप के 4 सदस्यों ने सोमवार सुबह 8 बजे माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया। राज्य के पुलिस जवानों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जवानों की यह उपलब्धि राज्य के युवाओं को साहसिक खेलों के लिए प्रेरित करेगी।

जानकारी के अनुसार, इस दल में नवनीत भुल्लर, उपसेनानायक एसडीआरएफ संजय उप्रेती, निरीक्षक रवि चौहान, फायरमैन और आरक्षी वीरेंद्र काला में से 3 सदस्यों ने सोमवार को विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक आरोहण कर लिया है। नवनीत भुल्लर को 8300 मीटर चढ़ाई पूरी करने के बाद अॉक्सीजन रेगुलेटर में तकनीकी समस्या आने के कारण वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि इससे पहले रविवार को प्रथम ग्रुप के 5 सदस्यों ने माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक आरोहण किया। माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद उन्होंने देश का तिरंगा और राज्य पुलिस का लोगो लगाकर झंडे को माउंट एवरेस्ट पर फहराया।  

Nitika