महिलाओंं की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस सतर्क, जरूरत पड़ने पर पहुंचाएगी घर

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 04:41 PM (IST)

देहरादूनः हैदराबाद बलात्कार और हत्याकांड के बाद उत्तराखंड पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अब महिलाओं की 'डिस्ट्रेस कॉल' पर तत्काल वहां पहुंचेगी। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर उन्हें घर तक सुरक्षित छोड़ कर आएगी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए महिलाएं 112 हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी वक्त फोन कर मदद मांग सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला का वाहन खराब हो जाए या घर तक जाने के लिए कोई वाहन न मिले तो पुलिस उसे उसके घर तक सुरक्षित छोड़ कर आएगी।

वहीं पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पहले चरण में देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। बता दें कि खासतौर पर रात में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यह पहल की गई है। इसके लिए सभी चौक-चौराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static