उत्तराखंड: आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने 18000 लीटर अवैध शराब और करोड़ से अधिक कैश पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 12:21 PM (IST)

देहरादून: लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद उत्तराखंड का पूरा माहौल चुनावी तब्दील हो चुका है। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं राज्य पुलिस प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई को तेज कर दिया गया है।

वहीं आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 21 लाख का नकद कैश पकड़ा है। शराब पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अबतक 18000 लीटर अवैध शराब पकड़ जा चुकी है। साथ ही लाइसेंसी हथियारों को जमा करने के नोटिस देने के बाद राज्य पुलिस अबतक 39 हजार के करीब हथियार प्रदेशभर में जमा कर चुकी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश में अपराध एवं कानून-व्यवस्था संभाल रहे डीजी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रही है। आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार जो भी कार्रवाई होती है उसे पुलिस कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static