पुलवामा आतंकी हमलाः शहीद 40 जवानों में उत्तराखंड का एक लाल भी शामिल

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:31 AM (IST)

देहरादून: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इन जवानों में शहीद होने वाला एक जवान उत्तराखंड का भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, शहीद वीरेंद्र सिंह ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भूरिया गांव का रहने वाला था। शहीद वीरेंद्र सिंह सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन में जम्मू-कश्मीर में तैनात था। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सभी देशवासी अपने जवानों के साथ खड़े हैं।

बता दें कि पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आईइडी से हमला कर दिया। इसके साथ ही काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी भी शुरू कर दी। इस आईइडी ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही अन्य कई जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static