2 दिवसीय दौरे पर 23 सितंबर को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति कोविंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 01:35 PM (IST)

देहरादून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 23 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद राज्य का यह उनका पहला दौरा है। यह जानकारी मुख्य सचिव एस रामास्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई। उन्होंने बैठक में परिवहन, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को फुल प्रूफ करने के निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति 23 सितंबर को दोपहर बाद जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव उनका स्वागत करेंगे। सेना की मध्य कमान की ओर से राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वह हरिद्वार में गंगा पूजन के बाद कुछ समय दिव्य प्रेम सेवा मिशन में बिताएंगे। राष्ट्रपति 24 सितंबर को सुबह राजभवन परिसर में पौधारोपण करेंगे। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।