उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से अवैध शराब जब्त, चालक और परिचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 05:49 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिला पुलिस ने रविवार को खुफिया सूचना के आधार पर राज्य परिवहन निगम की बस से हरियाणा ब्रांड की 89 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस प्रवक्ता हरीश चन्द्र पंत ने बताया कि पुलिस टीम ने प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा के निकट अल्मोड़ा-चंडीगढ़ मार्ग पर चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके07 पीए 1998 को जांच के लिए रोका और उसमें रखी अवैध अंग्रेजी शराब की 89 बोतल बरामद की जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है।

बता दें कि गिरफ्तार वाहन चालक पंकज बेलवाल नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हरिपुर नायक का रहने वाला है जबकि परिचालक मनोहर लाल टम्टा बागेश्वर में उदेरखानी गांव का निवासी है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static