भारी बारिश को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी, बादल फटने के भी हैं आसार

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 02:01 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। इस बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में बादल फटने के भी आसार हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की तबाही से बचने के लिए लोगों को अलर्ट रहना पड़ेगा।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार यानी 21 जुलाई के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और 22 तारीख के लिए 'रेड अलर्ट' के माध्यम से चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके बाद भी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। बारिश का ये क्रम लगातार 7 से 8 दिन तक चल सकता है। उन्होंने कलर कोड के बारे में बताया कि हम छोटी घटनाओं के लिए 'येलो अलर्ट' जारी करते हैं। वहीं बड़ी घटनाओं के मद्देनजर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया जाता है। 

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कई जगह भूस्खलन की घटनाएं होंगी, जिसकी वजह से रास्ते भी बंद होंगे। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति न लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि अगर बहुत बारिश हो रही हो तो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। 

Deepika Rajput