उत्तराखंड पर मेहरबान ये बैंक, रोजगार बढ़ाने और इकोनॉमिक ग्रोथ इंजन के लिए करेगा काम

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 03:35 PM (IST)

देहरादून/ ब्यूरो। उत्तराखंड में बैंकिंग सेक्टर पर बहुआयामी खतरे मंडरा रहे हैं। सरकारी बैंकों पर एनपीए (वापस न किया जाने वाला कर्ज) बहुत बढ़ गया है। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ बैंकों पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। ऐसे मामलों में प्राइवेट सेक्टर के बैंक तो बेहद सतर्क हैं। वे कर्ज देने में बेहद सतर्कता अख्तियार कर रहे हैं। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक ने उत्तराखंड की अर्थ व्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए आकर्षक कार्य योजना तैयार की है।

 

बैंक जरूरतमंदों को ऋण देकर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार सृजन में सहयोग देगा। कर्ज वापसी न होने से सरकारी बैंकों के हौसले पस्त हैं। ऐसे में मुद्रा समेत तमाम सरकारी योजनाओं में कर्ज मिलना बड़ी चुनौती हो गई है। ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ने उत्तराखंड के विकास को लेकर बड़ी कार्य योजना तैयार की है।

इसमें फोकस रोजगार सृजन पर है। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख एके खोसला का कहना है कि इस समय बैंकिंग सेक्टर पर चौतरफा खतरा मंडरा रहा है। कई तरह के खतरे मौजूद हैं। इसके कारण बैंकिंग प्रणाली हिल गई है। हमने इस चुनौती को दो साल पहले ही स्वीकार कर लिया था। इसके लिए युद्ध स्तरीय रणनीति अपनाई गई। इस कारण हम एनपीए समेत तमाम दिक्कतों को नियंत्रित कर पा रहे हैं।

 

पीएनबी के अंचल प्रमुख खोसला ने कहा कि दो साल पहले पीएनबी देहरादून सर्किल का एनपीए 260 करोड़ रुपये था। हमने काफी प्रयास कर इसको 160 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया है। इसे और नीचे लाया जाएगा। इसके लिए जमीनी स्तर पर कई काम किए गए हैं। रिकवरी के लिए बड़े व छोटे अभियान चलाए गए हैं। यह क्रम जारी है। इसके साथ ही रिकवरी ट्रियूब्नल में डेट होने के कारण हमें काफी लाभ मिला है। इससे बकाएदारों में जिम्मेदारी का भाव जागा है। छोटे और बड़े बकायेदारों से वसूली की जा रही है। उनका सहयोग भी हमें मिल रहा है।

अंचल प्रमुख का कहना है कि बुनियादी ढांचे का विकास व बड़े मैन्यूफैक्चरिंग हमारी प्राथमिकता नहीं हैं। अब सारा ध्यान रिटेल सेक्टर पर है। हाउसिंग, एजुकेशन, कार समेत एमएसएमई सेक्टर कोर एरिया हैं। इन पर ध्यान देने से बैंक को बिजनेस मिलेगा। लोगों की वित्तीय आवश्यकताएं भी पूरी होंगी।

उन्होंने कहा कि इन दिनों पीएनबी की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसका प्रमुख कारण नया साफ्ट वेयर अपनाना रहा है। बैंक फिन्नेकल 7 की बजाय अब फिन्नेकल 10 अपनाने जा रहा है।

इस वजह से पूरा सिस्टम प्रभावित हो रहा है। हालांकि  बैंक अधिकारी व कर्मचारी सुबह सात बजे से ले रात्रि दस बजे तक काम कर रहे हैं। अंचल प्रमुख कहते हैं कि इसको अपनाने के बाद ग्राहकों को बहुत लाभ मिलेगा। जो काम अभी तक एक घंटे में हो रहा था, वह अब इससे आधे समय में हो जाएगा