उत्तराखंड अगले 2 महीने में 20 लाख स्पूतनिक टीके करेगा आयात, मुख्य सचिव ने दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 04:59 PM (IST)

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड अगले 2 महीने में स्पूतनिक टीके की 20 लाख खुराकें आयात करेगा। राज्य के मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी दी।

राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से टीके का आयात करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि हम अगले 2 महीने में स्पूतनिक टीके की 20 लाख खुराकों का आयात करेंगे और इसके लिए धन की व्यवस्था भी कर दी गई है।

वहीं ओम प्रकाश ने बताया कि अभी तक मिले टीके अपेक्षाकृत कम हैं और इस संबंध में केंद्र से लगातार बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि इस महीने राज्य को 8 लाख और अगले महीने 9 लाख टीकों की खुराक मिल पाएगी और उसमें भी यह शर्त है कि जिन्हें टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है उसे दूसरी खुराक दी जाए। उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख कंपनियों से भी हमारी बातचीत चल रही है कि वे केंद्र सरकार के अतिरिक्त हमें भी वैक्सीन दे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static