CM का बड़ा बयान, उत्तराखंड को नहीं मिलेगा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 06:44 PM (IST)

उत्तराखंडः राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 2018 में होने वाली राष्ट्रीय खेलें अब नहीं होगी। राष्ट्रीय खेलें उत्तराखंड के स्थान पर गोवा में करवाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री के अनुसार राष्ट्रीय खेलों के ना होने का प्रमुख कारण मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उनका कहना है कि 2019 में राष्ट्रीय खेलों का मेजबान उत्तराखंड होगा।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने 2018 में राष्ट्रीय खेल आयोजित कराने के लिए हां कह दी है। इससे पहले गोवा में सितंबर 2016 में राष्ट्रीय खेल होने थे लेकिन राज्य में तब तैयारियां पूरी नहीं थी।