अब 2021 में नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा उत्तराखंड, ओलंपिक संघ से मिली अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 06:53 PM (IST)

देहरादूनः भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड को 2020 में नेशनल गेम्स की मेजबानी सौंपी थी लेकिन बजट की व्यवस्था ना होने के कारण राज्य सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। इसी के चलते अब उत्तराखंड 2021 में नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा।

जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने लगभग एक सप्ताह पहले भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र भेजकर राष्ट्रीय खेल टालने का अनुरोध किया। उन्होंने 2020 के स्थान पर 2021 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन करने का आग्रह किया। वहीं भारतीय ओलंपिक संघ ने मुख्य सचिव के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही अब 2020 में नेशनल गेम्स का आयोजन छत्तीसगढ़ के द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि पिछले 22 दिसंबर को भारतीय ओलंपिक संघ ने 2020 में राष्ट्रीय नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी थी। इसके लिए राज्य सरकार ने 70 करोड़ रुपए की बजट की व्यवस्था भी की थी। इसके अतिरिक्त 2021 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन छत्तीसगढ़ के द्वारा किया जाना था।
 

Nitika