28-29 अगस्त को कर्नाटक में होने वाले ‘इन्वेस्ट नॉर्थ सम्मेलन'' में शामिल होगा उत्तराखंड

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 05:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में एक दल 28 और 29 अगस्त को होने वाले कर्नाटक के ‘इन्वेस्ट नॉर्थ सम्मेलन' में शिरकत करेगा।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जाने वाला दल इन्वेस्ट नॉर्थ सम्मेलन में निवेशकों को हेल्थ एवं वेलनेस, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन एवं ऊर्जा के क्षेत्र में संभावनाओं और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाएगा। वहीं उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि सरकार कर्नाटक के बेंगुलरु में 28 और 29 अगस्त को होने वाले इन्वेस्ट नार्थ सम्मेलन में शिरकत करेगी।

उत्तराखंड को यहां प्रस्तुतिकरण के लिए 28 अगस्त का समय दिया गया है। सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड में अधिक से अधिक निवेश लाने का है। बता दें कि राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत पिछले साल उत्तराखंड में इंवेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static