उत्तराखंड में आज से शुरू 18-44 साल के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:20 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में आज से 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सुबह देहरादून और हल्द्वानी में इस टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और केंद्र से मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में हम कोरोना से लड़ाई में अवश्य जीतेंगे। वहीं तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में हम अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं और इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और उद्योगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5890 नए मरीज मिलने के साथ ही 180 मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गई जो एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक मौतें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static