उत्तराखंड में आज से शुरू नहीं होगा 18-45 आयुवर्ग का टीकाकरण, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 11:08 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस रोधी टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रदेश में 18-45 आयुवर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शनिवार एक मई से शुरू नहीं होगा।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होने की निश्चित तारीख अभी मुश्किल है लेकिन यह एक सप्ताह बाद ही यह शुरू हो पाएगा। उन्होंने कहा कि 18-45 आयुवर्ग के लिए 1,22,108 खुराकें कोविशील्ड एवं 42,370 खुराकें कोवैक्सीन की आपूर्ति जल्द केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा, 'हम वैक्सीन की निर्माता कंपनियों से लगातार सम्पर्क में हैं। उन्हें मांग दे दी गई है।'

नेगी ने बताया कि राज्य सरकार के सामने चुनौतियां बहुत हैं लेकिन आक्सीजन सपोर्ट बिस्तर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी रोकने हेतु शासन और पुलिस के स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड के 5654 नए मामले मिले जबकि रिकार्ड 122 कोरोना संक्रमितों ने महामारी से दम तोड दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static