राम मंदिर निर्माण के लिए VHP आज हर की पौड़ी से भेजेंगे गंगा जल और मिट्टी

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 12:50 PM (IST)

हरिद्वारः 5 अगस्त को अयोध्या में रामलला के मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। इसके लिए कई नदियों से मिट्टी मंगवाई जा रही है। इसी क्रम में आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हर की पौड़ी से गंगा जल और मिट्टी को विधिवत रवाना किया जाएगा।

वीएचपी के द्वारा सोमवार को हर की पौड़ी से गंगा जल और गंगा नदी की मिट्टी को विधिवत अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा। भूमि पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से पूरा होने जा रहा है। इसमें हरिद्वार के अतिरिक्त प्रयागराज के संगम इलाके की मिट्टी भी भूमि पूजन के लिए मंगवाई गई है।

वहीं गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का जल लाने की जिम्मेदारी भी विश्व हिंदू परिषद को ही दी गई है। बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में रामलला के मंदिर का भूमि पूजन होना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं।

Nitika