महाविद्यालयों में 7वां वेतनमान लागू होने पर कुलपतियों और प्राचार्यों ने CM का किया सम्मान

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 11:35 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में सातवां वेतनमान लागू कर दिया है। इसी के चलते देहरादून के मेडिकल कॉलेज सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कुलपतियों और प्राचार्यों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का सम्मान किया।

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री (chief minister) ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सभी महाविद्यालयों को अब गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध करवाने की आवश्यक्ता है ताकि देश की आने वाली पीढ़ी अधिक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें। वहीं धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों की मांग पर सरकार ने सातवें वेतनमान पर अंतिम मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि अब हम उच्च शिक्षा विभाग से अपेक्षा करते हैं कि वह उत्तराखंड को गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध करवाए।

बता दें कि इस सम्मान समारोह में महाविद्यालयों के प्राचार्य (principal) और कुलपतियों ने छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने और सातवें वेतनमान की सिफारिशों को लागू करने को लेकर धन्यवाद दिया।

Nitika