कैमरा वर्जित होने के बावजूद केदारनाथ गर्भगृह से रावल का Video Viral, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 06:29 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के गर्भगृह में रावल भीमाशंकर लिंग के द्वारा पूजा करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। साथ ही गर्भगृह की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं जबकि मंदिर में कैमरे के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वहीं इस घटना के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
PunjabKesari
लॉकडाउन के बीच ही केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। साथ ही लॉकडाउन की अवधि तक धाम में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों की मनाही है। रावल भीमाशंकर लिंग भी क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद धाम में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश हुए थे। जैसा कि सभी भी मालूम है कि केदारनाथ धाम के गर्भगृह में कैमरा ले जाना वर्जित है। इसी बीच किसी के द्वारा गर्भगृह में रावल के द्वारा पूजा करते हुए वीडियो बनाया गया। इतना ही नहीं गर्भगृह में रावत की पूजा करते हुए तस्वीरें भी ली गई।
PunjabKesari
वहीं मंदिर समिति का कहना है कि रावल की जानकारी के बिना ही किसी ने उनका वीडियो बना दिया है। बता दें कि जिला प्रशासन को मामले की कोई जानकारी तक नहीं है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static