गैरसैण के भराड़ीसैण में होगा विधानसभा सत्र

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 07:12 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप  रावत): उत्तराखंड की चौथी विधानसभा का तीसरा सत्र गैरसैण के भराड़ीसैण स्थित निर्माणाधीन विधानसभा भवन में होगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित करने की मंजूरी मिल गई है।

7 दिवसीय इस सत्र में 5 दिन सदन की कार्रवाई संचालित होगी। वहीं पूर्व सरकार ने 18 नवंबर 2016 को हुए विधानसभा सत्र में एक सरकारी संकल्प पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि वर्ष 2017-18 बजट सत्र मराठी शहर में होगा लेकिन सरकार ने बजट सत्र का आयोजन नहीं किया। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर राज्य आंदोलन के भावना प्रतीक गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया।

सरकार ने यह कहकर बजट सत्र से पल्ला झाड़ दिया कि सरकार के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कांग्रेस के विरोध के बाद मजबूरन सरकार को 7 दिवसीय सत्र गैरसैण में आयोजित करना पड़ रहा है।

कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि भराड़ीसैण में विधानसभा का तीसरा सत्र  होने जा रहा है। हम इसमें अवश्य शामिल होंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आने का नशा नेताओं  के सिर चढ़ कर बोल रहा है।