भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए सतर्कता विभाग ने मांगा सहयोग

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 10:20 AM (IST)

रुड़की: भ्रष्टाचार से निपटने को लेकर सतर्कता विभाग की आेर से रुड़की विकास खंड मुख्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए सभी से आगे आने की अपील की गई।

संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए खंड विकास अधिकारी मनविन्द्र ने कहा कि आज भ्रष्टाचार के कारण समाज के अंदर तमाम तरह का अपराध उत्पन्न हो रहे हैं। एेसे में इनके खात्मे के लिए सभी को सहयोग करना होगा, साथ ही संकल्प लेना होगा कि भ्रष्टाचार को न तो सहन करेंगे और न ही उसको बढ़ावा देंगे।

विजीलैंस के निरीक्षक एनपी सिंह ने कहा कि यदि कोई पात्र, कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी उसके काम को जानबूझ कर रोक रहा है तो यहां से भ्रष्टाचार की शुरूआत होती है। इसलिए सतर्कता विभाग को पीड़ित शिकायत करें। सतर्कता विभाग की मदद से वह इस भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकते हैं। 

निरीक्षक रमेश तलवार ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर ली है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। एेसे में शिकायतकर्त्ता का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।