सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर खड़ा हुआ सवाल, रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 04:32 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड में राज्य सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावों को सितारगंज के राजस्व कर्मचारी पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। सितारगंज में विजिलेंस टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, विजिलेंस सीओ अरविंद डंगवाल ने बताया कि शिकायतकर्त्ता तरसेम सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सितारगंड तहसील में कार्यरत पटवारी राम सिंह को ट्रेप किया गया। आरोपी पटवारी ने प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर शिकायतकर्त्ता से रिश्वत की मांग की थी। इस पर शिकायतकर्त्ता ने हल्द्वानी विजिलेंस टीम से संपर्क कर पटवारी को रंगे हाथों 5500 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार करवाया है।

बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में पहले भी राजस्वकर्मी चर्चाओं में रहे हैं। विजिलेंस ने इससे पहले भी सितारगंज में 2 लेखपालों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक बार फिर से पटवारी का रिश्वत लेते गिरफ्तार होना राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़े कर रहा है।

Nitika