कुंभ मेले को भव्य बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों ने लगाया दम खम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 07:02 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड में शुरू होने वाले कुम्भ मेले को दिव्य, भव्य, कोविड से सुरक्षित बनाने और श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए सम्बन्धित अधिकारियों ने पूरा दम खम लगाया हुआ है।

अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बुधवार को सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन में मेले के विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में बिजली, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुंभ में लगने वाले टेंट में भी उपलब्ध व्यवस्था की निगरानी कर हर दिन की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

वहीं अपर मेलाधिकारी ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए व्यवस्था में कतई कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जो कमियां हो उनको तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर करवाएं।
 

Content Writer

Nitika