पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:08 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक गांव में ग्रामीणों को पिछले काफी समय से पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसी के चलते ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया। 

जानकारी के अनुसार, नैनीताल के रूसी गांव में पिछले लंबे समय से ग्रामीण पानी की दिक्कत को झेल रहे हैं। इसी के चलते मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा डीएम कार्यालय का घेराव किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले काफी समय से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। पानी लेने के लिए हर रोज गांव से करीब 3 किमी. दूर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा डीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी परेशानी का समाधान ना निकला तो उनके द्वारा डीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन किया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों नैनीताल के बलिया थाना क्षेत्र में भूस्खलन हुआ था। इसके कारण उनके गांव में पानी की पाइप लाईन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई।  

Nitika