उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: मतदाता सूची का 15 दिसंबर तक पुनरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 11:30 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले भारत निर्वाचन आयोग उसका पुनरीक्षण करेगा।

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या कर चुके मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दाखिल करवाने या अपना पता बदलवाने या नाम हटवाने की कार्रवाई के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवंबर को हो चुका है, अब मतदाता इसमें सुधार करवाने, कुछ बदलने या नए मतदाता अपना नाम जोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

वहीं सौजन्या ने बताया कि इसके अलावा, 28 और 29 नवंबर तथा 12 और 13 दिसंबर को इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान लोग कैंपों में जाकर अपना नाम या मतदाता सूची में अन्य विवरण देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। बता दें कि 16 नवंबर तक प्रकाशित सूची के अनुसार, राज्य में कुल 77,38,447 मतदाता है, जिसमें से 40,36,324 पुरूष और 37,01,912 महिला मतदाता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static