रुड़की निकाय चुनाव 2019: 53 केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, 24 नवंबर को होगी मतगणना

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 02:11 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की जिले में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। 53 केंद्रों पर मतदान करवाए गए। वहीं 24 नवंबर को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, मेयर पद पर 10 प्रत्याशी और 40 वार्डों में पार्षद पदों पर 212 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे। उनके भाग्य का फैसला 1,40, 538 मतदाताओं ने किया। लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। इतना ही नहीं बाहरी राज्यों में नौकरी के लिए गए मतदाता भी अपनी पसंद के प्रत्याशियों को चुनने के लिए घर पहुंचे।

वहीं मतदान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बल तैनात की गई। 53 मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 856 पुलिसकर्मी और 3 कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। इसके अतिरिक्त शहर के सभी बॉर्डर मार्ग पर चेकिंग की गई। बता दें कि मतगणना बीएसएम तिराहा स्थित बीएसएम इंटर कॉलेज में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static