हरिद्वारः मतदाता पर्ची पर PM मोदी और निशंक की फोटो लगाकर करवाया जा रहा मतदान

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 01:23 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच हरिद्वार से चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर मतदाता पर्ची पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रमेश पोखरियाल 'निशंक' की फोटो लगाकर मतदान करवाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मामला हरिद्वार जिले के धार क्षेत्र का है, जहां पर मतदाताओं को भाजपा के एजेंटों के द्वारा पर्चियां वितरण की जा रही हैं। एजेंटों द्वारा वितरित मतदाता पर्चियों में पीएम मोदी के साथ-साथ हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी 'निशंक' की फोटो लगवाकर मतदान करवाया जा रहा है। वहीं मध्य हरिद्वार में कनखल और पथरी क्षेत्र के कुछ बूथों पर वीवीपैट से मतदान धीमी गति से करवाने की शिकायतें मिली थी। इसके साथ ही हरिद्वार के अन्य सभी बूथों पर समय से मतदान शुरू हो गया था।

बता दें कि आज उत्तराखंड की पांचों सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे।

Nitika