Corona Virus पर सरकार सतर्क- चीनी नागरिकों के नेपाल के रास्ते भारत आने पर लगी रोक

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 12:25 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर लगातार राज्य सरकार के द्वारा चेतावनी दी जा रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड के साथ चीन सीमा लगने के कारण चीनी नागरिकों को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। अब भारत आने वाले चीनी नागरिकों को चीन सरकार के पत्र पर केवल दिल्ली एयरपोर्ट पर आने की सुविधा दी जाएगी, जहां उन्हें सेना और आईटीबीपी की कड़ी सुरक्षा में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में 14 दिन रखा जाएगा।

वहीं बीते मंगलवार को नेपाल के जरिए भारत आ रहे चीनी नागरिक को लौटा दिया गया था। इसके अतिरिक्त चीन में फैले कोरोना वायरस के खतरों से बचाव के लिए नेपाल से आने वालों की सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static