उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, बंद रहेंगे राज्य के सभी स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 12:26 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने खतरे को देखते हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकतरों जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। 

मौसम विभाग ने एक, दो व तीन सितंबर को प्रदेश के 8 जिलों नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 1 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होगी। इसके बाद दो व तीन सितंबर को मैदानी जिलों में बारिश से नुकसान की आशंका जताई गई है।

बता दें कि, चमोली में शुक्रवार को रातभर हुई बारिश शनिवार सुबह 8 बजे थमी। जिससे बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में फिर से अवरुद्ध हो गया। यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

Deepika Rajput