देहरादूनः तेज बारिश के कारण बढ़ा नदी-नालों में पानी का स्तर, बही गाड़ियां

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 12:00 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। अचानक हुई तेज बारिश के कारण नदी-नालों के पानी का स्तर बहुत बढ़ गया जिसके कारण कुछ गाड़ियां तेज पानी के बहाव में बह गई। 

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई अचानक बारिश से निचले इलाकों में आफत आ गई है। विधानसभा के पास रिस्पना नदी का बहाव इतना बढ़ गया कि नदी के किनारे खड़ा एक ट्रक, कार और टैक्सी तेज पानी के बहाव में बह गया। इस नजारे को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ वहां इकट्ठी हो गई। पुलिस द्वारा लगातार गाड़ियों को निकालने की कोशिश की जा रही है। 

बता दें कि शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज-आंधी और तूफान के साथ-साथ इलाके में भारी बारिश हुई जिसके कारण कई जगह गाड़ियां पानी में बह गई और कई पेड़ भी गिर गए।  
 

prachi